कांग्रेस के पूर्व स्पीकर की स्वीकारोक्ति, अकूत धन कमानें की भारतीय राजनीति का दर्पण - सिसोदिया

कांग्रेस के पूर्व स्पीकर की स्वीकारोक्ति, भारतीय राजनीति का दर्पण - सिसोदिया
Arvind Sisdia
भारत माँ हम शर्मिंदा हैं ,
राजनीति अब एक धंधा है।

तब फेसबुक पर यह स्लोगन डाला , तो बहुत से टेलीफोन आये कि भाईसाहब इतना खुल कर मत लिखा करो,कुछ लोग नाराज हो जाएंगे ।
----
एक बार मैंने देश के प्रमुख घोटालों पर बड़ा आलेख लिखा, जो कि एक प्रमुख अखबार में प्रकाशित भी हुआ था। सांसद महोदय सहित कई नें प्रशंसा भी की , मगर अंत में सलाह यही आई कि मत लिखा करो, सब यही करते हैं ।
........

सोनिया गांधी -  राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है । ईडी  और केंद्र सरकार पर दबाब बनाने ले लिए , कांग्रेस द्वारा देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी क्रम में कर्नाटक में कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रहे, विधायक रमेश कुमार के मुँह से जाने अन जानें सच निकल गया । जिसे मीडिया विवादित बोल कह रही है । जबकि ये सत्यवचन है कि राजनीति में एकबार कोई ठीक ठाक पद मिल जाये तो कई पीढ़ियों का इंतजाम हो जाता है । इस तरह का  भयंकरतम भ्रष्टाचार  अपरोक्ष रूप से निरन्तर  होता रहता है । यह भ्रष्टाचार सरकारों के अधिकारियों , ठेकेदारों, व्यवसायियों की मिलीभगत से ही अधिकांशतः होता है। कमोवेश यह अकूत धन प्राप्ति की अभिलाषा सभी दलों में है । भाजपा में संघ के संस्कारों के चलते कुछ हद तक भ्रष्टाचार पर नियंत्रण है, यहां उच्च स्तर पर ईमानदारी है ।  

कांग्रेस विधायक रमेश कुमार नें भावावेश में ही सही मगर भारतीय राजनीति में राजनेताओं के द्वारा अकूत धन बनाये जानें की प्रवृत्ति है , यह निसंकोच स्वीकार किया है । यही भारतीय राजनीति का दर्पण है ।
-----/------


एक रिपोर्ट :- 

`गांधी परिवार की बदौलत तीन-चार पीढ़ियों तक के लिए कमाया पैसा`, कांग्रेस विधायक के विवादित बोल

 Fri, 22 Jul 2022

Karnataka Congress MLA Statement

पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने 3-4 पीढ़ियों तक के लिए पैसा कमा लिया है. अब कर्ज चुकाने का वक्त है.

Karnataka Congress MLA: 

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने फिर खुद को विवाद में डाल दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान रमेश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने गांधी परिवार की बदौलत तीन चार पीढ़ियों तक के लिए पैसा कमाया है. 
 
कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और वर्तमान विधायक कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने कहा है कि पार्टी के नेताओं को अपने सभी आंतरिक मतभेद भुलाकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को मदद करनी चाहिए. उन्होंने पार्टी नेताओं से आह्वान किया है कि वे सोनिया गांधी के समर्थन में आगे आएं. उन्होंने कहा जो भी अंदरूनी मतभेद हैं, उन्हें दरकिनार कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह सोनिया गांधी के समर्थन में खुद को समर्पित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को सोनिया गांधी की मदद में बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए.

रमेश कुमार ने कहा, हम सभी ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी के नाम पर बहुत कुछ अर्जित किया है. नेहरू गांधी परिवार की 3-4 पीढ़ियों के दम पर यह सब हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सभी को बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan