मोदीजी के ध्यान योग का विरोध,कांग्रेस एण्ड कंपनी की हिन्दू विरोध मानसिकता की पराकाष्ठा का प्रमाणीकरण - अरविन्द सिसोदिया PM Modi's meditation
प्रधानमंत्री मोदी जी के ध्यान योग का विरोध,कांग्रेस एण्ड कंपनी की हिन्दू विरोध मानसिकता की पराकाष्ठा का प्रमाणीकरण - अरविन्द सिसोदिया एक कट्टर कांग्रसी विचारधारा के परिपक्व व्यक्ति नें अपनी फेसबुक बाल पर लिख है कि - मोदी जी के ध्यान पर आपत्ती, मानसिक दिवालियापन, प्रचार लगता है तो आपभी करो ध्यान, अरसाद ,प्रार्थना, नमाज कौन रोक रहा है। उल्टा विरोध से मिलेगा, असली प्रचार । ध्यान, योग, तपस्या भारतीय संस्कृति के उच्चतम आयाम जिससे यह संस्कृति विश्व में सबसे उच्चतम औश्र श्रेष्ठ बनी हुई है। किन्तु कांग्रेस एण्ड कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ध्यान योग पर इतनी हाय तौबा मचाना और विरोध में चुनाव आयोग तक पहुंचना और काले झंडे दिखवाना तथा अन्य प्रकार से विरोध करना, यह सब दिखाता है कि कांग्रेस एण्ड कंपनी के लोग हिन्दू धर्म के प्रति कितनी नफरत रखते हैं। इनमें कितनी भयावह घ्रणा हिन्दुओं के विरूद्ध भरी हुई है। ये सनातन विरोधी मानसिकता की पराकाष्ठा भी है। यह शुद्ध हिन्दुत्व का विरोध है। हिन्दू का विरोध है, भारतीय संस्कृति का विरोध है। सच यही है कि मोदी जी ध्यान योग लगा रहे हैं तो अ...