भारतीय टीम को एक मैच फिनिशर बैट्समैन चाहिए

भारत को एक मैच फिनिशर बैट्समैन की आवश्यकता है 

      याद रहे कि भारत  की टी-20 हो या वनडे क्रिकेट टीम हो कभी हमारे पास कूल या ठंडे दिमाग वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हुआ करते थे और मैच को कैसे समाप्त करना है और कैसे जीतना दोनों चीजों को ध्यान में रखकर चलते थे । संभल के खेलना, जरूरत के मुताबिक तेज खेलना , चौके - छक्के लगाना यह सब उनके दिमाग में सेटल/ तय रहता था और उससे भारत की टीम को बहुत लाभ मिलता था और वह अच्छे से अच्छे और बड़े से बड़ी टीम को भी भारत पराजित कर देता था।

वर्तमान में विराट कोहली के नेतृत्व में जो टीम हम देख रहे हैं उस में दिक्कत यही आ रही है कि विराट कोहली स्वयं बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं उनको बैकअप देने के लिए कोई एक ऐसा मैच फिसर जो मैच को समाप्त करें , फाइनल करें, मैच को जीत ले, दूसरा खिलाड़ी टीम में नजर नहीं आता है । इसलिए भारत के सामने अभी समस्या बनी हुई है , अनिश्चितता बनी रहती है कि हमारा क्या होगा।

     इसलिए भारत को योजनाबद्ध तरीके से पांचवें अथवा छठे नंबर के लिए ऐसा खिलाड़ी देखना चाहिए,  जो आवश्यकता के अनुरूप खेल सके, जिसको दिमागी रूप से वह पूरा ठंडा हो और फिनिशर खिलाड़ी के रूप में वह पूरी तरह से विकेट बचा कर आक्रामक खेल सके और जरूरत के मुताबिक विकेट पर टिके रहे ।

 इसे हेतु प्रैक्टिस के आधार पर हम को एक दो फिनिशर खिलाड़ी इस हेतु तैयार करने चाहिए , जब किसी खिलाड़ी को एक विशेष दृष्टि देकर के तैयारी कराई जाती है तो उसमें विशेषज्ञता आजाती है ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta