100 करोड़ मुफ्त वेक्सिनेशन, कोटि कोटि धन्यवाद मोदी जी

🌷 *जरा ध्यान से पढ़े व सोचे...*🙂

कुछ तथ्य कम ज्यादा हो सकते हैं, किन्तु आल ओवर , मोदी जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से, इस महामारी काल में देश का नेतृत्व किया और सभी व्यवस्थाएं श्रेष्ठतम कीं, उन्हें उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद । - अरविन्द सिसोदिया

----/-----

*भारत के प्रधानमंत्री*
माननीय नरेंद्र मोदी जी ने
*मुफ्त टीकाकरण*
100 करोड़ के पार पहुंचाकर यह साबित कर दिया है कि 
वे *मानवता के सच्चे मसीहा* है
*क्या आपको  पता है कि इस 100 करोड़ वैक्सीन की कीमत कितनी होगी ..*❓❓

*(एक आंकड़े के अनुसार,)*
*इन 100 करोड़ में*
*88% कोविशिल्ड,*
और 
*12% कोवक्सीन के टीके लगे* हैं ..

*>> अब तक लग चुके ~*

*कोवैक्सिन की कीमत* =
*6,85,40,00,00,000* रू
*(छह खरब, पच्चासी अरब, = चालीस करोड़ रू)*
और 
*कोविशील्ड की कीमत* = *1,69,20,00,00,000* रू
 *(एक खरब, उनहत्तर अरब, बीस करोड़ रू) हुए।*

 *~ मतलब >>*

*प्रधानमंत्री जी ने अब तक*
 *8,54,60,00,00,000*₹
*(आठ खरब, चौवन अरब, साठ करोड़)* 
*> इतने रुपये की वैक्सीन अब तक मुफ्त लगवा चुके।*
*> अभी और टीका लगाने का काम चल ही रहा है ...*
  *जो लोग पेट्रोल डीजल व गैस के लिए हल्ला मचा रहे है उन्हे याद करना चाहिए कि कांग्रेस के सरकार मे तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था पैसे पेड़ मे नहीं उगते...*😇

    *लेकिन भाजपा के नरेंद्र मोदी जी कि सरकार मे पैसे बेईमानों के जेब से निकल रहे है...*

*👉🏽 याद कीजिए कोरोना के पहली लॉकडाउन मे 15 करोड़ से अधिक खाते मे 3 माह तक 5 सौ रूपए...*

*👉🏽 गरीब कल्याण पैकेज के तहत पहली लहर मे मार्च से लेकर नवम्बर 2020 तक 80 करोड़ परिवार को मुफ़्त राशन...*

*👉🏽 जीरो प्रतिशत ब्याज मे छोटे व मंझोले व्यवसायियों को ऋण..*

*👉🏽 कोरोना के दूसरी लहर मे अप्रैल 2021 से नवम्बर माह तक मुफ्त राशन वो भी 5 किलो प्रति सदस्य अतिरिक्त..*

*👉🏽 और सबसे बड़ी बात COVID - 19 के आरम्भ से लेकर आज तक देश में प्रतिदिन लाखो कोविड टेस्ट हो रहे ये सभी टेस्टिंग फ्री हो रहे है एक टेस्ट की कीमत का अंदाजा स्वयं लगाए..*

*👉🏽 शासकीय अस्पतालों में टेस्टिंग प्लांट से लेकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने तक सब फ्री , ईलाज व दवाई भी फ्री.*

*👉🏽 इन सब कठिन परिस्थितियों के बाद भी विकास के अनेक परियोजनाओं को शुभारम्भ..*

*👉🏽 देश कि अर्थ व्यवस्था को गति से देने मे निरंतर प्रयास..*

*फिर भी इस कठिन दौर में देश को अस्थिर करने वाले विरोधी तत्व सरकार को कमजोर करने लगातार कभी किसान आंदोलन के नाम पर तो कभी अराजकता फैला कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है..ताकि सत्ता प्राप्त कर सके..*


क्या ऐसे कालजयी कर्तृत्व के लिए
माननीय प्रधानमंत्री जी को
*कोटि कोटि धन्यवाद नहीं देना चाहिए...

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

राष्ट्रवाद के महानायक परम पूज्य गोलवलकर जी

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान