भाजपा और मोदी को हटाना आसान नहीं है - प्रशान्त किशोर Prashant Kishor
को लंबे समय तक केंद्र में रहेगी भाजपा - प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)
विशेष रणनीतिकार के रुप में ख्याति प्राप्त प्रशांत किशोर ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बीजेपी आने वाले कई दशक तक भारतीय राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी और इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह हारे या जीते. ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे. उसी तरह बीजेपी कहीं नहीं जा रही है.'
उन्होंने कहा, 'भारत में जब एक बार आप 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे. आप इस भ्रम में ना रहें कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे. हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी और कई दशक तक आपको बीजेपी का सामने करना पड़ेगा.'
मोदी की ताकत नहीं समझ रहे राहुल: प्रशांत किशोर
इसके साथ ही प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा और कहा कि वह मोदी की ताकत नहीं समझ रहे हैं. वह सोचते हैं कि कुछ समय की बात है, लोग मोदी को सत्ता से बेदखल कर देंगे, लेकिन यह नहीं होने वाला है.'
उन्होंने कहा, 'जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे. लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे और वे ये नहीं समझ रहे हैं कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं. उनका सामना करने के लिए इसका पता होना बहुत जरूरी है.'
कुल मिला कर कांग्रेस के साथ गलबहियों डाल रहे प्रशान्त किशोर को भी अंततः यह स्वीकारना पड़ रहा है कि भाजपा और मोदी स्वीकार्य हैं और उन्हें हटाना आसान नहीं है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें