भाजपा और मोदी को हटाना आसान नहीं है - प्रशान्त किशोर Prashant Kishor

को लंबे समय तक केंद्र में रहेगी भाजपा -  प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)


विशेष रणनीतिकार के रुप में ख्याति प्राप्त प्रशांत किशोर  ने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बीजेपी आने वाले कई दशक तक भारतीय राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी और इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह हारे या जीते. ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे. उसी तरह बीजेपी कहीं नहीं जा रही है.' 


उन्होंने कहा, 'भारत में जब एक बार आप 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे. आप इस भ्रम में ना रहें कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे. हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी और कई दशक तक आपको बीजेपी का सामने करना पड़ेगा.'


मोदी की ताकत नहीं समझ रहे राहुल: प्रशांत किशोर


   इसके साथ ही प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा और कहा कि वह मोदी की ताकत नहीं समझ रहे हैं. वह सोचते हैं कि कुछ समय की बात है, लोग मोदी को सत्ता से बेदखल कर देंगे, लेकिन यह नहीं होने वाला है.' 


उन्होंने कहा, 'जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे. लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे और वे ये नहीं समझ रहे हैं कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं. उनका सामना करने के लिए इसका पता होना बहुत जरूरी है.'


कुल मिला कर कांग्रेस के साथ गलबहियों डाल रहे प्रशान्त किशोर को भी अंततः यह स्वीकारना पड़ रहा है कि भाजपा और मोदी स्वीकार्य हैं और उन्हें हटाना आसान नहीं है ।



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

भारतवासी भूल गए अपना खुद का हिन्दू नववर्ष Hindu New Year

परमात्मा के परिवार की सदस्य है आत्मा - अरविन्द सिसोदिया