ऐतिहासिक गौरव : 100 crore Corona Vaccination in India,कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे

 


1 Billion Covid Vaccination Mark 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर
100 crore Corona Vaccination in India
कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे
-----
- अरविन्द सिसौदिया
9414180151

 भारत ने कोरोना महामारी से मुकाबला करने के सभी कार्यक्रमों एवं संघर्षों में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां यश्स्वि भूमिका निभाई वहीं सम्पूर्ण विश्व को मार्गदर्शक के रूप में राह दिखाई।

मोदी जी  ने न केबल भारत को इस महामारी से उबारा बल्कि विश्व को इससे उबरने में भी मदद की । यहं देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा कि प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना रोधी वेक्सीनों का निर्माण कर देश की अधिकांश जनसंख्या का जीवन सुरक्षित किया और विश्व के अनेकानेक देशों की भी मदद की है। यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है। आज 21 अक्टूबर 2021 को जब 100 लोगों को वेक्सीनेशन हो गया है तब हम सभी भारतीयों को यह गौरवपूर्ण अवसर है, ऐतिहासिक अवसर है।

 

  21 अक्टूबर यूं भी, भारतीयों के लिये महत्वपूर्ण तिथि हैं। इसी दिन भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार बनाई थी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने जिसका नेतृत्व किया था , प्रथम स्वतंत्र भारत सरकार की मुद्रा एवं सेना का नेतृत्व किया। उनकी सरकार को विश्व के 9 देशों ने मान्यता प्रदान की थी। इसी दिन भारत के हितों की रक्षा करने वाली, अखण्ड भारत की परिकल्पना करने वाली , राष्ट्रीय विचारों को जीने वाली एवं राष्ट्रहित पर अपना बलिदान करने वाली भारतीय जनसंघ की स्थापना संकवधान निर्माता डॉ0 श्यामाप्रशाद मुखर्जी ने किया था जो आज अपने परिवर्तित नये नाम भारतीय जनता पार्टी के रूप में देश का नेतृत्व कर रही है। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उन्हे एवं देश को हार्दिक एवं आत्मिक बधाई।
 ----

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार (100 crore Corona Vaccination in India) पहुंचने पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत बताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया ‘‘ भारत ने इतिहास रच दिया. यह भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है. भारत में टीकों की 100 करेाड़ खुराक दिए जाने पर बधाई. हमारे चिकित्सकों, नर्सों और यह उपलब्धि हासिल करने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार.’’ मोदी देश के यह उपलब्धि हासिल करने के मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी पहुंचे. उन्होंने वहां अस्पताल के अधिकारियों के साथ बातचीत की और इस दौरान, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी उनके साथ मौजूद थे.


PM मोदी ने की स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ करते रहे हैं. देश में टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए थे. इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था. टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए.
-------

अमित शाह ने बताया ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण
 
देश ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा आज सुबह 9.47 बजे पूरा किया. 75 प्रतिशत युवा आबादी को कम से कम एक डोज लग चुका है और 31 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा होने पर सभी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर प्रोत्साहन से एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है, जिसने पूरे विश्व को नए भारत की अपार क्षमताओं से एक बार फिर परिचित कराया है.

अमित शाह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई दी. उन्होंने कहा “अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार और हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूं” दरअसल, देश ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा आज सुबह 9.47 बजे पूरा किया. 75 प्रतिशत युवा आबादी को कम से कम एक डोज लग चुका है और 31 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं.


हेल्थ वर्कर्स को BJP नेताओं ने दी बधाई
100 करोड़ डोज पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल पहुंचे. वे यहां करीब 20 मिनट रहे. इस दौरान उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कुछ दिव्यांगों और अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और दूसरे स्टाफ से भी बात कर उन्हें बधाई दी. बताया जा रहा है कि BJP नेताओं को भी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर हेल्थ वर्कर्स का सम्मान करने के लिए कहा गया है.

 विश्व स्वास्थ्य संगठन
भारत ने सिर्फ 10 महीने में असंभव को संभव कर दिखाया. करीब 130 करोड़ की आबादी में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ वैक्सीनेशन का डोज का आंकड़ा देश के लिए बेहतरीन उपलब्धि है. भारत की इस कामयाबी ने दुनिया को चौंका दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह के मुताबिक भारत का ये माइलस्टोन बहुत खास है, क्योंकि भारत ने अपने देश की जनता के साथ दुनिया के और देशों को भी वैक्सीन की करोड़ों डोज़ दी हैं.


 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar