कंगना रनोट पहुंची वीर सावरकर जी की काल कोठरी में

वीर विनायक दामोदर सावरकर को करीब करीब 11 वर्षों तक कालापानी की सेल्युलर जेल में रखा गया । राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना राणावत नें हाल ही में वहां पहुच कर इन महान स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन किया है ।

   सावरकर सेल की तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'किताबों में जो पढ़ाया जाता है वह सच्चा इतिहास नहीं है, बल्कि सच्चा इतिहास इन कोठरियों में ही है।' अपनी इस यात्रा के दौरान कंगना रनौत उस सेल में भी पहुंची जहां वीर सावरकर को बंदी बनाया गया था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वीर सावरकर की तस्वीर के सामने कंगना ध्यान के मुद्रा में बैठी हुई हैं। इस जेल के बाउंड्री की तस्वीर भी कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

सावरकर के बारे में पढ़ाया नहीं गया

कंगना ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है- आज पोर्ट ब्लेयर में स्थित काला पानी सेल्युलर जेल में वीर सावरकार सेल का दौरा किया। उनका कितना डर रहा होगा कि काला पानी में रखा गया।

 ये वह आजादी है जिसे हमारी टेक्स्ट बुक में नहीं पढ़ाया गया। मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया। स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

कांग्रेस की अड़ंगेबाजी से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार रुकने वाली नहीं है - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan

राहुल, आँख मारने से, धक्का मुक्की तक, अशोभनीय हरकतें