अब अब्दुल्ला Abdullah भी पाकिस्तान परस्ती पर उतरे - अरविन्द सिसौदिया
- अरविन्द सिसौदिया
9414180151
एक ओर जहां केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर Jammu-Kashmir में पाकिस्तान समर्थित आतंकी लगातार टारगेट किलिंग Target Killing कर रहे हैं . वहीं, देश में कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर तीखी बहस हो रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सर्वेसर्वा फारूक अब्दुल्ला ( NC chief Farooq Abdullah ) ने केंद्र की मोदी सरकार के विरूद्ध बयानबाजी की है। यूं तो अब्दुल्ला परिवार की पाकिस्तान परस्ती किसी से छुपी नहीं हैं। वे पाकिस्तान जा कर जम्मू और कश्मीर को लेकर भारत के विरूद्ध षडयंत्र पूर्व में भी रचते रहे है। उनके बयान से किसी को आश्चर्य नहीं है। यही बात महबूबा ओर कांग्रेस भी अलग अलग अंदाज में कह रहीं हैं।
जम्मू में नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बालाकोट! बालाकोट! क्या लाइन (एलओसी) बदल गई? क्या हमें पाकिस्तान से जमीन का कोई टुकड़ा वापस मिला? लाइन अभी बाकी है. हमने वहां अपना विमान गिराया. हमें क्या मिला? बीजेपी सत्ता में आई. वे आज भी कर रहे हैं. वे यूपी जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं. घाटी में आतंकी आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. यही नहीं टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.
Balakot! Balakot! Did line (LoC) change? Did we get back any piece of land from Pakistan? Line is still there. We dropped our own aircraft there. What did we get? BJP came to power. They're doing it today too. They're spreading hatred to win UP: NC chief Farooq Abdullah, in Jammu
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें