100 करोड़ वैक्सीन डोज( vaccination ) देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब -प्रधानमंत्री मोदी PM Modi
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने देश के नाम सम्बोधन में बताया कि भारत का वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरी तरह से वैज्ञानिक एवं विज्ञान पर आधारित रहा है। उन्होने कहा पहले मेड इन यह देश मेड इन वह देश होता था। अब यह मेड इन इण्डिया है। यह नये भारत की ताकत हैं । नये भारत का भरोषा हैं । उन्होने देशवासियों से आग्रह किया है कि मेड इन इण्डिया की वस्तुओं को, उत्पादों को खरीद में प्राथमिकता दें। अपने लोगों की बनाई वस्तुओं को खरीद कर देश को मजबूत बनायें।।
The Prime Minister of India, Narendra Modi, in his address to the country, said that India's vaccination program has been completely scientific and based on science. He said that earlier Made in this country used to be Made in that country. Now it is Made in India. This is the strength of New India. We are the hope of a new India. He has urged the countrymen to give priority to the purchase of Made in India items. Make the country strong by buying the things made by your people.
-------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 अक्टूबर 2021 को, राष्ट्र के नाम अपने संबोधन मे कोरोना वैक्सीनेशन डोज का आंकड़ा 100 करोड़ पार करने पर देशवासियों को बधाई दी और बताया कि भारत ने कैसे महामारी के चुनौतियों को पार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के दूसरे बड़े देशों को वैक्सीन पर रिसर्च करने में, वैक्सीन खोजने में निपुणता थी। भारत, अधिकतर इन देशों की बनाई वैक्सीन पर ही निर्भर रहता था। लेकिन अब भारत आत्मनिर्भर हो गया है।
100 करोड़ वैक्सीन डोज देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब
प्रधानमंत्री मोदी बोले कि , 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाना केवल एक आंकड़ा ही नहीं, यह देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है। ये उस नए भारत की तस्वीर है, जो कठिन लक्ष्य निर्धारित कर, उन्हें हासिल करना जानता है।
--------
कोरोना काल में 9 बार देश को संबोधित कर चुके प्रधानमंत्री मोदी
1-सबसे पहला संबोधन उन्होंने 19 मार्च 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने जनता कर्फ्यू की अपील की थी।
2-इसके बाद दूसरा संबोधन 24 मार्च 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन का एलान किया था।
3-तीसरा संबोधन तीन अप्रैल 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील की थी। 4-चौथा संबोधन 14 अप्रैल 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने देश में तीन मई तक लॉकडाउन का एलान किया था।
5-पांचवा संबोधन 12 मई 2020 को दिया था जिसमें उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया था।
6-छठवीं बार 30 जून 2020 को अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
7-सातवीं बार 20 अक्तूबर 2020 को लोगों को कोरोना के प्रति एक बार आगाह किया था।
8-आठवीं बार 20 अप्रैल 2021 को राज्यों को कोरोना के प्रति आगाह किया था।
9-नवीं बार 7 जून 2021- पीएम मोदी ने नई वैक्सीन नीति का एलान किया, इसके तहत केंद्र ने वैक्सीन की जिम्मेदारी खुद ली थी।
Narendra Modi Speech : -
Prime Minister Narendra Modi, while addressing the nation today after the country’s milestone of 100 crore vaccinations,
1- said it was not just a number but a symbol of the country’s ability and of a “new India”. He added that India’s critics had been silenced. “100 crore vaccines is just not a number. It is the reflection of the capacity of this country, this is a new chapter of the country, a country that knows how to achieve huge targets,” PM Modi said.
Saying that the achievement was an answer to all those criticising India’s inoculation drive, Modi said, “Everyone is comparing India to other countries but remember India’s starting point was different. The other countries have always participated in medicine and vaccination for a long time and everyone questioned whether India will be able to do the needful. 100 crore jabs is the answer to all the questions.”
This was Prime Minister Narendra Modi’s tenth address to the nation since March 2020.
The first was on March 19, 2020, in which PM Modi had announced the Janta Curfew amid surging Covid-19 cases.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें