कविता - युगों युगों में एक ही मोदी आता है - अरविन्द सिसोदिया

 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्ष पूर्ण होनें के उपलक्ष में लिखी कविता !
 
 
 -  अरविन्द सिसौदिया 9414180151
 युगों युगों में एक ही मोदी आता है, जो
दिव्य नवभारत का निर्माता है । - अरविन्द सिसोदिया
 
 Link- https://arvindsisodiakota.blogspot.com/2021/10/blog-post_0.html
अक्तूबर 03, 2021
 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्ष पूर्ण होनें के उपलक्ष में लिखी कविता !
 
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।

गर्व करे
उस पर मां भारती,
आओ उतारें हम सब आरती ।
- अरविन्द सिसोदिया
   9414180151

......//......
अक्तूबर 03, 2021
 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनप्रतिनिधि के रूप में 20 वर्ष पूर्ण होनें के उपलक्ष में लिखी कविता !

-----------
कविता

युगों युगों में एक ही मोदी आता है
          - अरविन्द सिसोदिया

युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
गर्व करे उस पर मां भारती,
आओ उतारें हम सब आरती ।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
--1--
वह धर्म,नीति और ज्ञान का ज्ञाता है,
वह रामराज्य फिर लाता है ।
वह जन जन की अभिलाषा है,
वह विश्व नायक बन छा जाता है।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
---2---
आओ हम भी पुण्य कमाएं,
मोदी जी संग ध्यान लगायें,
कर्म करें सेवा सत्कर्मों का,
गिरे हुये को गले लगायें।
यही तो वह सिखलाता है।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
--3--
गरीबों के कष्ट दूर वह करता है,
मातृशक्ति के सारे संकट वह हरता है ।
शत्रुओं का संहार वह करता है
मानवता का प्यार वह भरता है।
शोषण से मुक्त करे वह धरा को।
धर्म ज्ञान से युक्त करे वसुधा को ।
नेतृत्व वह विश्व का करता है।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
--4--
किसानों का पग पग पर कल्याण करे,
उधोग और व्यापार में नए प्राण भरे ।
युवाओं में उत्साह भरे, हिम्मत और साहस भरे।
हार नहीं उसके मन में, वह जीत का मंत्र देता है।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
--5--
वह महामारी से लडता,वह वैक्सीन बनवाता है।
वह भूख को दूर भगाता है,वह प्राण वायु लाता है।
वह जोश सबमें भरता ,वह होश में सबको रखता है।
वह जीवन ज्योत बचानें को,जाग जाग कर जीता है ।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
 --6--
 वेदों का ज्ञान बताता है वह,धर्म का मान बढ़ता है वह।
सभ्यता की शान है वह, संस्कृति का उत्थान है वह,
धर्म धरा पर  द्विव्य निर्माणों को कराता है वह,
वह पुनरोदय का देव तृल्य मानव है,
वह विजय पथ की ध्वजा बन कर,
विश्व गगन में भारत को लहराता है।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का  निर्माता है ।
--7--
भारतमाता खून के आंसू पीती थी,
अपने ही लालों के खून कि होली सहती थी ।
सिंहासन की शह पर भष्ट्राचार आम था,
मदमस्त अत्याचारियों से देश परेशान था ।
तब भारत माँ का शेर आया,
राष्ट्रधर्म की ध्वजा लाया।
वह बहादुर बेटा नरेंद्र मोदी है,
जिसके जगने से भारत मां आनन्द से सोती है।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का निर्माता है ।
---8---
चहुॅंओर अमन और चैन है,अत्याचारी मौन है।
अब होती है पावन मानवता की आरती ।
वह मोदी है, युग निर्माता है,
जिस पर गर्व करती भारती ।
वह सेवा ही सेवा करता है,
नर में वह नारायण भरता है ।
वह भारत को देव भूमि बनाता है।
युगों युगों में एक ही मोदी आता है,
जो दिव्य नवभारत का  निर्माता है ।
......//......

नोट - यदि कोई सुछाव हो तो अवश्य प्रेषित करें ।
- अरविन्द सिसोदिया
(लेखक,विश्लेषक एवं स्वतंत्र पत्रकार)
व्हाटसएप  9509559131 Phone  9414180151

=======



अरविन्द सिसोदिया
कविता के लेखक का परिचय :-
नाम - अरविन्द सिसोदिया पुत्र श्री भूपेन्द्रसिंह सिसोदिया 
  9414180151
 Email-  sisodiaarvind0@gmail.com
 

Facebook – ARVIND SISODIA   https://www.facebook.com/arvind.sisodia.5

Cykx &ARVIND SISODIA  https://arvindsisodiakota.blogspot.com

जन्मतिथि- 06 मार्च 1957  आयु - 64 जाति - राजपूत
निवासी - बेकरी के सामने , राधाकृष्ण मंदिर रोड़,
         डडवाडा कोटा जं0 2 राजस्थान  ।
कार्य - लेखक, विश्लेषक एवं स्वतंत्र पत्रकार तथा
        समाचार लेखन एवं सोसल मीडिया विशेषज्ञ
     कांग्रेस पर प्रखर प्रहार करने की दक्षता
     संघ विचारधारा का प्रचार प्रसार
    भाजपा के मीडिया विभाग में ज्यादातर 

राजनैतिक अनुभव :- 

वर्तमान में :- 

सह संयोजक प्रदेश मीडिया सर्म्पक विभाग, भाजपा राजस्थान । प्रदेश संयोजक आनन्द जी शर्मा के साथ

1.    भाजपा जिला महामंत्री, जिला कोटा शहर - दो कार्यकाल - श्री हेमन्त विजय जी के साथ
2.    भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जिला कोटा शहर - एक कार्यकाल - श्री मनमोहन जोशी जी के साथ
3.    भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जिला कोटा देहात -एक कार्यकाल - श्री प्रहलाद जी पंवार के साथ
4.    भाजपा जिला प्रचार मंत्री, कोटा शहर - दो कार्यकाल -श्री महेश जी विजयवर्गीय के साथ
5.    राजस्थान में प्रथम प्रवक्ता के रूप में एवं मीडिया क्षैत्र में कार्य प्रारम्भ किया
6.    श्री मनीष जी पारीक की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ में, इसके बाद लगातार अनेकों जिम्मेवारीयां रहीं
7.    लोकसभा चुनाव 2014 एवं 2019 हेतु कोटा लोकसभा मीडिया प्रभारी - श्री ओम जी बिरला प्रत्याशी
8.    लोकसभा चुनाव 1997,1999 ण्वं 2004 में कोटा लोकसभा मीडिया प्रभारी - श्री रघुवीरसिंह कौशल
9.    विधानसभा 2018 एवं तत्पश्चात पालिका एवं पंचायजीराज चुनावों में कोटा संभाग मीडिया प्रभारी
10.    कोटा उत्तर विधानसभा चुनाव 2018 चुनाव संयोजक श्री प्रहलाद जी गुंजल प्रत्याशी
11.    कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी लोकसभा चुनाव 2019 हेतु - श्री ओम जी बिरला प्रत्याशी
12.    कोटा उत्तर विधानसभा चुनाव 2008 चुनाव संयोजक श्रीमती सुमन श्रृंगी जी प्रत्याशी
13.    भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला एवं जिला अध्यक्ष श्री क्रांती जैन के साथ 7 वर्ष तक मीडिया का कार्य किया

 
आन्दोलनों का अनुभव :-
1.    श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति के दो अभियानों में
2.    एकता यात्रा में जम्मू तक
3.    प्रतिबंधित रैली में दिल्ली में
4.    भाजपा के मुम्बई अधिवेशन में
5.    पार्टी के लगभग सभी आंदोलनों में
 
इससे पूर्व में :-
14.    भाजपा की स्थापना के समय तदर्थ समिति में भाजपा मण्डल महामंत्री जिला गुना मध्यप्रदेश में
15.    तत् पश्चात लगातार 2 बार भाजपा मण्डल महामंत्री जिला गुना में
16.    भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री, जिला कोटा में
17.    भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मोर्चा प्रवक्ता कोटा एवं प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान
18.    भाजपा के मीडिया सेल संयोजक तथा प्रभारी के पदों पर लगातार 32 वर्षों से जिला एवं प्रदेश स्तर पर कार्य किया ।
19.    जिला टेलीफोन एडवाईजरी कमेटी में 5 बार सदस्य 
20.    जिला स्तरीय पर्यावरण समिति में भारत सरकार की ओर से 1 बार
21.    कोटा मण्डल डी आर यू सी सी सदस्य भारत सरकार की ओर से 1 बार
परिवार का अनुभव :-
1.    पिता श्री भूपेन्द्र सिंह जी सिसौदिया स्वदेश ग्वालियर के गुना जिला संवाददाता रहे,
2.    गुना जिला जनसंघ के जिला मंत्री रहे ।
3.    नगर पालिका गुना में जनसंघ के टिकिट पर पार्षद चुनाव लडा तथा 36 वाटों से हारे ।
4.    जनता पार्टी के समय में विधानसभा क्षैत्र गुना के अध्यक्ष रहे।
5.    बेटी ने बीजेएमसी एवं एमजेएमसी कर चुकी है।

सामाजिक का अनुभव :-
1.    स्वंयसेवक 50 वर्ष पूर्व से, गुना से ही, वर्तमान में भी निरंतर जुड़ाव ।
2.    राष्ट्रचेतना अभियान समिति का संस्थापक एवं वर्तमान टोली में
3.    नववर्ष आयोजन समिति कोटा की टोली में प्रवक्ता
4.    अनंत चतुदर्शी उत्सव आयोजन कोटा समिति की टोली में
5.    पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच में प्रदेश उपाध्यक्ष
6.    सम्मान के साथ अधिकार अभियान के प्रणेता एवं संस्थापक
सोसल मीडिया पर समाज को प्रेरणा के कार्य :-
01- सोसल मीडिया विशेष कर फेसबुक एवं व्लाग पर अधिकतम सक्रीयता एवं प्रेरक तथ्यों एवं पार्टी के प्रचार को तत्परता, देश के बहुत सारे लोग इसका अनुशरण करते हैं। हिन्दुत्व को सोसल मीडिया पर टीक से प्रस्तुत करने का कार्य किया। जैसे - राम राम सा, सुप्रभात भारत, प्रत्येक वार को किसी हिन्दू देव से जोड़ कर प्रतिदिन पोस्ट डालना, वीडियो डालना, हिन्दुत्व एवं अन्य प्रकार से विषय लोकप्रिय बनाना । चुनावों में प्रभावी भूमिका, संघ विचारों को और प्रमुख आलेखों को भी विस्तारित करना ।

Facebook – ARVIND SISODIA   https://www.facebook.com/arvind.sisodia.5

Cykx &ARVIND SISODIA  https://arvindsisodiakota.blogspot.com




टिप्पणियाँ

  1. बहुत ही शानदार रचना भाई साहब....!!
    जिस प्रकार से पुराने समय में राजा रजवाड़ों के खजाने में बहुमूल्य रत्नों से भरा कोई संदूक रहता था वैसे ही संगठनात्मक अनुभव व राजनीतिक कौशल से परिपूर्ण हमारे कोटा शहर में महानगर में एक मार्गदर्शक वरिष्ठ स्तंभ के रूप में हमें परम आदरणीय भाई साहब अरविंद सिंह सिसोदिया जी का सानिध्य प्राप्त है यह हमारा सौभाग्य है

    जवाब देंहटाएं
  2. Sisodiyaji aapko kota kota aabhar marmsparsh Kavita की rachana करते के liye sat sat abhinanda Pranab thank you

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू एकता क्यों आवश्यक है

उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद तो पद छोडो बेशर्म केजरीवाल जी - अरविन्द सिसोदिया

कांग्रेस राज में " आतंकवादियों " को होती है खून की होली खेलने की खुली छूट

जान बचानें वाली वेक्सीन से ही जिन्दा है, भ्रम न फैलाएं - अरविन्द सिसोदिया

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

कैलाश मानसरोवर के बिना भारत अधूरा है - इन्द्रेश कुमार

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग